View Hymn (Bhajan)
Hymn No. 209 | Date: 12-Jun-19931993-06-121993-06-12देखे बिना तुझे रे प्रभु, नयन मेरे रूठ जाए मुझ सेSant Sri Apla Mahttps://mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=dekhe-bina-tuje-re-prabhu-nayana-mere-rutha-jae-muja-seदेखे बिना तुझे रे प्रभु, नयन मेरे रूठ जाए मुझ से,
कैसे इन्हें समझाऊँ, मैं कैसे इन्हें मनाऊँ ।
ना समझे ये समझाने से, ना माने ये मनाने से, कैसे इन्हें समझाऊँ, ....
उलझे है नयन मेरे मुझसे, ना सुलझे ये सुलझने से,
बड़े बेचैन है, करु लाख जतन ना पाए ये चैन।
अब तो तू आजा प्रभु, दर्शन दिखा जा,
रूठे हुए नयनों को आकर मना जा।
मुखड़ा तेरा दिखा जा, दर्शन तेरा दे जा,
मेरे उलझे नयन आकर सुलझा जा रे प्रभु।
तेरा प्रेमभरा मुखड़ा मुझे दिखा जा,
दर्शन तो दे जा रे प्रभु।
देखे बिना तुझे रे प्रभु, नयन मेरे रूठ जाए मुझ से