View Hymn (Bhajan)
Hymn No. 1353 | Date: 09-Sep-19951995-09-091995-09-09देखो किस्मत की कैसी घडी हैSant Sri Apla Mahttps://mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=dekho-kismata-ki-kaisi-ghadi-haiदेखो किस्मत की कैसी घडी है,
जहाँ थी सिर्फ खुशीयाँ ही खुशियाँ, वही मुसीबतें कतार में खड़ी है ।
सदा हँसती-मुस्कुराती आँख आज रोती हुई मिली है देखो,
थी कल तक जिंदगी एक प्यार का सफर, आज बोझ बने खड़ी है ।
बिगड़ी भी सँवारती थी जहाँ, आज बनी बिगड़ी है देखो फिर भी,
ना आया समझ में हमें किस के मत से यह बाजी उजडी है ।
एक भी ना हमारी चली है, देखो किस्मत की ...
लगता है ऐसा कि जैसे हर एक साँस हमारी हमसे रूठी है,
ना आई थी याद जिसकी आज तक, आज उसकी याद आई है ।
पहुँचना था जिस मकाम पर आखिर वह हमें वहाँ लेकर आई है ।
देखो किस्मत की कैसी घडी है