View Hymn (Bhajan)

Hymn No. 1354 | Date: 09-Sep-19951995-09-09ना इसमें मेरा कोई दोष है कि मैंने खोया मेरा होश हैhttps://mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=na-isamem-mera-koi-dosha-hai-ki-mainne-khoya-mera-hosha-haiना इसमें मेरा कोई दोष है कि मैंने खोया मेरा होश है,

तेरे प्यार ने किया मुझे मदहोश है, ना इसमे मेरा ...

ना दोष है तेरा, ना दोष है मेरा, यह तेरे प्यार का जोश है ...

दर्दे दिल का लगा मुझे रोग है, ना इस में मेरा कोई दोष है।

होता था जो हुआ वही आज रोग है, ना इस में मेरा ...

ना हीं मैं बेहोश हूँ, ना मुझे पूरा होश है, ना इस में ...

दीवानों की दीवानगी का शुरू हुआ मेरा जोग है,

वही हूँ मैं, पर बदला हुआ आज मेरा अंदाज है, ना इस में मेरा ...

उठ रही है दिल में मेरे प्यार की एक गूँज है, ना इसमें मेरा ...

मेरे मिलन का अब आया करीब योग है, ना इस में मेरा कोई दोष है ।

ना इसमें मेरा कोई दोष है कि मैंने खोया मेरा होश है

View Original
Increase Font Decrease Font

 
ना इसमें मेरा कोई दोष है कि मैंने खोया मेरा होश है,

तेरे प्यार ने किया मुझे मदहोश है, ना इसमे मेरा ...

ना दोष है तेरा, ना दोष है मेरा, यह तेरे प्यार का जोश है ...

दर्दे दिल का लगा मुझे रोग है, ना इस में मेरा कोई दोष है।

होता था जो हुआ वही आज रोग है, ना इस में मेरा ...

ना हीं मैं बेहोश हूँ, ना मुझे पूरा होश है, ना इस में ...

दीवानों की दीवानगी का शुरू हुआ मेरा जोग है,

वही हूँ मैं, पर बदला हुआ आज मेरा अंदाज है, ना इस में मेरा ...

उठ रही है दिल में मेरे प्यार की एक गूँज है, ना इसमें मेरा ...

मेरे मिलन का अब आया करीब योग है, ना इस में मेरा कोई दोष है ।



- संत श्री अल्पा माँ
Lyrics in English


nā isamēṁ mērā kōī dōṣa hai ki maiṁnē khōyā mērā hōśa hai,

tērē pyāra nē kiyā mujhē madahōśa hai, nā isamē mērā ...

nā dōṣa hai tērā, nā dōṣa hai mērā, yaha tērē pyāra kā jōśa hai ...

dardē dila kā lagā mujhē rōga hai, nā isa mēṁ mērā kōī dōṣa hai।

hōtā thā jō huā vahī āja rōga hai, nā isa mēṁ mērā ...

nā hīṁ maiṁ bēhōśa hūm̐, nā mujhē pūrā hōśa hai, nā isa mēṁ ...

dīvānōṁ kī dīvānagī kā śurū huā mērā jōga hai,

vahī hūm̐ maiṁ, para badalā huā āja mērā aṁdāja hai, nā isa mēṁ mērā ...

uṭha rahī hai dila mēṁ mērē pyāra kī ēka gūm̐ja hai, nā isamēṁ mērā ...

mērē milana kā aba āyā karība yōga hai, nā isa mēṁ mērā kōī dōṣa hai ।