View Hymn (Bhajan)
Hymn No. 1354 | Date: 09-Sep-19951995-09-091995-09-09ना इसमें मेरा कोई दोष है कि मैंने खोया मेरा होश हैSant Sri Apla Mahttps://mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=na-isamem-mera-koi-dosha-hai-ki-mainne-khoya-mera-hosha-haiना इसमें मेरा कोई दोष है कि मैंने खोया मेरा होश है,
तेरे प्यार ने किया मुझे मदहोश है, ना इसमे मेरा ...
ना दोष है तेरा, ना दोष है मेरा, यह तेरे प्यार का जोश है ...
दर्दे दिल का लगा मुझे रोग है, ना इस में मेरा कोई दोष है।
होता था जो हुआ वही आज रोग है, ना इस में मेरा ...
ना हीं मैं बेहोश हूँ, ना मुझे पूरा होश है, ना इस में ...
दीवानों की दीवानगी का शुरू हुआ मेरा जोग है,
वही हूँ मैं, पर बदला हुआ आज मेरा अंदाज है, ना इस में मेरा ...
उठ रही है दिल में मेरे प्यार की एक गूँज है, ना इसमें मेरा ...
मेरे मिलन का अब आया करीब योग है, ना इस में मेरा कोई दोष है ।
ना इसमें मेरा कोई दोष है कि मैंने खोया मेरा होश है