View Hymn (Bhajan)
Hymn No. 3262 | Date: 26-Feb-19991999-02-261999-02-26धीरज खोकर हम खोजने निकले हैSant Sri Apla Mahttps://mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=dhiraja-khokara-hama-khojane-nikale-haiधीरज खोकर हम खोजने निकले है,
धीरज बिना खोज अधूरी रहनेवाली है ।
कदम-कदम पर धीरज की जरूरत हमें पडनेवाली है,
चाहे कुछ भी हो, कुछ और बात समझ में ना आनी है ।
सच्ची समझ पाने के लिए भी हमें धीरज धरनी है,
अगर खोकर धीरज, निकले हम कुछ पाने, तो हासिल कैसे कुछ होना है ।
के कदम-कदम पर धीरज के बिना ना चलनेवाला है,
हमारी अधीरता को रोकना राहे- वफाई पर बहुत जरूरी है ।
कदम-कदम पर इम्तिहान हमारे तो होने है,
के धीरज खोकर ना चलनेवाला है ।
धीरज खोकर हम खोजने निकले है