View Hymn (Bhajan)
Hymn No. 3261 | Date: 26-Feb-19991999-02-261999-02-26क्षण-क्षण का महत्व है जीवन में, तू क्षण को पहचानSant Sri Apla Mahttps://mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=kshanakshana-ka-mahatva-hai-jivana-mem-tu-kshana-ko-pahachanaक्षण-क्षण का महत्व है जीवन में, तू क्षण को पहचान,
रूक जाएगा जीवन में अगर, नही चलेगा क्षण के साथ।
आनेवाली तो जाएगी फिर नही आएगी, ये बात ले जान,
जो करना है सोच समझ के, उस बात को ले तू ठान।
गया क्षण नही आएगा वैसा, इसलिए तू पहचान,
गुजरे हुए पल का जिक्र करने से ना पाएगा कुछ ये ले जान।
सबकुछ पाएगा तू इस क्षण की बदौलत ये जान,
महत्व इसका बड़ा, इसके बिना ना चले कुछ ये ले जान।
समय के साथ बिना कुछ पाना मुमकिन नही, ये बात ले जान,
इसलिए ना कर देर तू, आनेवाले क्षण को तू पहचान ।
क्षण-क्षण का महत्व है जीवन में, तू क्षण को पहचान