View Hymn (Bhajan)
Hymn No. 4450 | Date: 18-Jan-20152015-01-182015-01-18दिल लगाले तू सुर वाले से, बेसुरापन तेरा खत्म हो जायेगाSant Sri Apla Mahttps://mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=dila-lagale-tu-sura-vale-se-besurapana-tera-khatma-ho-jayegaदिल लगाले तू सुर वाले से, बेसुरापन तेरा खत्म हो जायेगा,
दिल लगाले तू बंसी वाले से, बेसुरापन तेरा खत्म हो जायेगा।
भाव तेरे देने लगेंगे ताल, जब विचार लयबध्द हो जायेंगे,
जीवन बनेगा ऐसा संगीत उसमें बहता जायेगा सुर, लगाले ....
संग करेगा तू उसका, उसके रंगमें रंगकर रंगरूप तेरे बदल जायेंगे।
गीतों से भरा जीवन तेरा सुरमय, सगीतमय हो जायेगा, दिल तू ..
सूखे बाँस में से भी निकले संगीत होंठो पर लगने से,
अधरों पर अपने नाम तू उसका सजाता जायेगा, जीवन संगीत हो जायेगा
सारे राग रागिनियों का संगम तुझमें ही हो जायेगा, दिल ...
सुरमय सुर सजेंगे ऐसे एकरूप तू हो जायेगा, दिल लगाले ...
दिल लगाले तू सुर वाले से, बेसुरापन तेरा खत्म हो जायेगा