View Hymn (Bhajan)
Hymn No. 4896 | Date: 18-Mar-20212021-03-182021-03-18दिल लगाया जाता नहीं अन्जाम की परवाह करके, दिल लगाया जाता नहींSant Sri Apla Mahttps://mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=dila-lagaya-jata-nahim-anjama-ki-paravaha-karake-dila-lagaya-jata-nahimदिल लगाया जाता नहीं अन्जाम की परवाह करके, दिल लगाया जाता नहीं,
कभी सब कुछ लुटाना पड़ सकता है, कभी सब कुछ लुटाना पड़ सकता है ।
पल पल की सोंच पर, पल पल का प्यार फरमाया जा सकता नहीं,
जिसे न हो दिल की परवाह, जिसे न हो जान की परवाह,
दिलो जान पे वो न्योछावर हुए बिना रह सकता नहीं ।
कभी मजा लेना हो हमें, अपने आप को खत्म करने की तैयारी रखनी पड़ सकती है,
दर्द लेके दर्द देना पड़े, ऐसी तैयारी बार बार रखनी पड़ती है ।
समझ नहीं पाते हैं इसे समझदार भी, फिर भी अपने आप को नादानों में न गिनना पड़ता है,
अपने आप को हर वक्त उसकी शानो शौकत में सजाए रखना पड़ सकता है ।
कोई गाली दे हमें, उसे होठों पर सजाए रखना पड़ सकता है,
तेरे प्यार में गुम नहीं, बदनाम होना पड़ सकता है ।
दिल लगाया जाता नहीं अन्जाम की परवाह करके, दिल लगाया जाता नहीं