View Hymn (Bhajan)
Hymn No. 4372 | Date: 04-Nov-20022002-11-042002-11-04दिल में बस तेरा ध्यान रहे, मुझे सिर्फ तेरा खयाल रहेSant Sri Apla Mahttps://mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=dila-mem-basa-tera-dhyana-rahe-muje-sirpha-tera-khayala-raheदिल में बस तेरा ध्यान रहे, मुझे सिर्फ तेरा खयाल रहे,
भूलूँ मैं अपनी हस्ती को, कि तेरी मस्ती में मैं मस्त रहूँ ।
हरपल दिल में धड़कता तेरा नाम रहे, मुझे प्रभु सिर्फ तुझसे काम रहे,
जुबां पर मेरे सिर्फ तेरा ही तेरा नाम रहे, दिल में मेरे बस तेरा .....
चाहतों की बारातों का ना अब कहाँ कोई स्थान रहे,
तेरे श्री चरणों में मेरे मस्तक को स्थान मिले, दिल में बस तेरा .....
संग संग सदा है तू मेरे, नज़रों को दीदार तेरा मिले ।
खिले खिले नयनों में रूप तेरा सदा सजा रहे,
हर पल हर क्षण ये मेरे खुदा स्मरण तेरा रहे,
नहीं सोचना है मुझे कुछ और बस हर सोच में मेरी तू रहे ।
दिल में बस तेरा ध्यान रहे, मुझे सिर्फ तेरा खयाल रहे