View Hymn (Bhajan)
Hymn No. 4373 | Date: 04-Nov-20022002-11-042002-11-04जैसा संग वैसा रंग लागे, पूजा करो जो प्रभु की तोSant Sri Apla Mahttps://mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=jaisa-sanga-vaisa-ranga-lage-puja-karo-jo-prabhu-ki-toजैसा संग वैसा रंग लागे, पूजा करो जो प्रभु की तो,
हौले हौले धीरे धीरे उसका रंग लागे ।
गुण उसके धीरे धीरे हृदय में हमारे भी जागे,
आलस घर छोड़के तो भागे, इर्षा उस दिल में ना जागे ।
हो ये असर तो मान लेना कि प्रभु का रंग तुम्हें भी लागे,
वरना भ्रम में रहकर अपने आपको खुदा ना समझे ।
कार्य ले जो करने को, एकाग्रता अगर उसमें ना पाये,
तो पूजन प्रभु का नहीं किसी और का किया ये जानें ।
चित्त में प्रसन्नता, मन में शांति तो अपने आप ही जागे, ।
हो पूजन पूरा जो प्रभु का तो, रंग उसका जरुर लागे,
ना हो ये असर तो समझ लेना तू अपने भ्रम के पीछे ही भागे ।
जैसा संग वैसा रंग लागे, पूजा करो जो प्रभु की तो