View Hymn (Bhajan)
Hymn No. 4371 | Date: 04-Nov-20022002-11-042002-11-04कष्ट देना चाहते नहीं हैं तुझेSant Sri Apla Mahttps://mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=kashta-dena-chahate-nahim-haim-tujeकष्ट देना चाहते नहीं हैं तुझे,
पर हाले दिल बयाँ करते हैं,
कि तेरे दीदार से तो मेरे दिल के हाल सुधर जाते हैं ,
मस्ती की लहरें उठने लग जाती हैं, कि दीदार .....
रंजों गम की क्या बात करुँ, जहाँ हस्ती मेरी छूट जाती है,
आनंद की लहरें उठें ऐसी, जहाँ सबकुछ भूल जाते हैं,
बड़े यत्न प्रयत्न के बाद पायें जो हम,
वो सब दीदार से तेरे सहज में ही हमें मिल जाता है,
खुद को तो है यकीन पर पता चले औरों को भी,
ऐसे हम तो निखर निखर जाते है,
चहरे की चमक, आँखों की रंगत और भी बदल जाती है ।
कष्ट देना चाहते नहीं हैं तुझे