View Hymn (Bhajan)
Hymn No. 1384 | Date: 23-Oct-19951995-10-231995-10-23दिया तुमने मुझे बहुत कुछ प्रभु पर दिल से लोभ ना छूटेSant Sri Apla Mahttps://mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=diya-tumane-muje-bahuta-kuchha-prabhu-para-dila-se-lobha-na-chhuteदिया तुमने मुझे बहुत कुछ प्रभु पर दिल से लोभ ना छूटे,
है तो पास मेरे वह मुझे कम ही लगे, दिल से लोभ ना छूटे,
जोड़ा है माया से ऐसा नाता वह नाता ना टूटा है जो ...
समझ ना समझ से पीछा मेरा तो ना छूटे, दिया तूने सबकुछ,
दिन ब दिन बढ़ती जाए प्यास मेरी यह प्यास मेरी मुझे तो लूटे,
छूट जाए तेरा नाम दिल से मेरे, पर लोभ पलभर के लिए भी ना छूटे,
मैं लूटू जग का और मेरे लोग ही मुझे तो लूटे जानने पर यह बात दिल से....
रिश्ता है कुछ ऐसा की छोड़कर भी वह ना छूटे, दिल से लोभ,
छूट जाए तन से प्राण पर दिल से लोभ रिश्ता ना टूटे दिल से,
भक्तिभाव भी लगे मुझे झूठे जबतक दिल से मेरे लोभ ना छूटे।
दिया तुमने मुझे बहुत कुछ प्रभु पर दिल से लोभ ना छूटे