View Hymn (Bhajan)
Hymn No. 1385 | Date: 23-Oct-19951995-10-231995-10-23नही चाहिए प्रभु चैन हमें आपके प्यार में बेचैनी हमें मंजूर हैSant Sri Apla Mahttps://mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=nahi-chahie-prabhu-chaina-hamem-apake-pyara-mem-bechaini-hamem-manjuraनही चाहिए प्रभु चैन हमें आपके प्यार में बेचैनी हमें मंजूर है,
हो हर साँस में तड़पन हमारी ऐसी साँस हमें मंजूर है ।
ना और कोई बेचैनी हमें मंजूर है ना और कोई तड़प हमें मंजूर है,
मंजूर है तो बस तेरे प्यार में दिन-रात तड़पना हमें मंजूर है ।
गूँजे हमारे दिल में सदा नाम तेरा ना और कोई गूँज हमें मंजूर है,
हरपल हर याद मैं हो तू ही तू ना और कोई हमें मंजूर है ।
मिले अगर तेरा प्यार तो सबकुछ करना हमें मंजूर है,
भूले जहाँ तेरी याद ऐसे कुछ भी हमें तो ना मंजूर है ।
हर साँस में हो पुकार जो तुझको सुनाई दे ऐसी साँस हमें …
चाहे जो भी हमारा हाल हो पर हमारे दिल में सदा आपका ध्यान हो।
नही चाहिए प्रभु चैन हमें आपके प्यार में बेचैनी हमें मंजूर है