View Hymn (Bhajan)
Hymn No. 1383 | Date: 23-Oct-19951995-10-231995-10-23आप जिसे अपनाना चाहते है उसे अपना लीजिएSant Sri Apla Mahttps://mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=apa-jise-apanana-chahate-hai-use-apana-lijieआप जिसे अपनाना चाहते है उसे अपना लीजिए,
पर खयाल हमारा अपने दिल में छिपा लीजिए।
करना चाहे प्यार आप जिसे उनसे बेशुमार कीजिए,
कभी एक प्यारभरी नजर हम पर भी डाल दीजिए।
ना हो अगर दिल में जगह आपके तो ना दीजिए,
पर अपने चरणों में जगह हमको दे दीजिए।
जिक्र हमारा आपकी महफिल में भले ही ना कीजिए,
पर कभी दो बातें प्यार की हमसे किया कीजिए।
है चाहत हमारी बहुत पर एक चाहत हमारी पूरी कीजिए,
दिल में हमारे तस्वीर आपकी रख दीजिए ।
आप जिसे अपनाना चाहते है उसे अपना लीजिए