View Hymn (Bhajan)
Hymn No. 2338 | Date: 30-Nov-19971997-11-301997-11-30दो कदम चले ना चले, के हम तो फिसल कर गिर गए।Sant Sri Apla Mahttps://mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=do-kadama-chale-na-chale-ke-hama-to-phisala-kara-gira-gaeदो कदम चले ना चले, के हम तो फिसल कर गिर गए।
डरना नही था हमें जिन बातों से, अक्सर हम तो ड़र गए।
अपने ख्यालों और भावना की बरसात में हम तो भीग गए।
अपने जज्बातों की नज़र से सबको हम देखते गए।
करना था जो वह भूल बैठ़े, ना करने जैसा करते गए।
प्रभु साथ था तेरा हमें हरपल, पर बेवफा हम हो गए।
चलना पाए तेरे संग हम, कि रूख अपना बदल कर बैठ़ गए।
कभी जाना राज को, तो भी हम तो मजबूर होते गए।
मंजिल की तमन्ना कैसे हो साकार, कि हम जहाँ फिसलते गए।
अपनेआप का भी दामन छोड़कर हम तो कही और ही चलते गए।
दो कदम चले ना चले, के हम तो फिसल कर गिर गए।