View Hymn (Bhajan)
Hymn No. 2341 | Date: 06-Dec-19971997-12-061997-12-06पूर्ण संतोष की ओर ले जानेवाला, प्रभु तेरा प्यार ही है।Sant Sri Apla Mahttps://mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=purna-santosha-ki-ora-le-janevala-prabhu-tera-pyara-hi-haiपूर्ण संतोष की ओर ले जानेवाला, प्रभु तेरा प्यार ही है।
दिल में से असंतोष की भावना मिटानेवाला, प्रभु तेरा प्यार ही है।
दिल की गहराई तक पहुँचनेवाला, प्रभु तेरा प्यार ही है।
अपनेआप को अपनी सही पहचान करानेवाला, प्रभु तेरा प्यार ही है।
जिंदगी की राहो में मुसीबतों का सामना करानेवाला, तेरा प्यार ही है।
सारे दर्द को भुलाकर खुशी में रहना सीखानेवाला, प्रभु तेरा प्यार ही है।
दिल में जगे नए-नए अरमानों को तृप्त करनेवाला, तेरा प्यार ही है।
हमें सही राह पर चलानेवाला, सच्ची समझ देनेवाला, तेरा प्यार ही है।
सारी अच्छाइयों के खुद में समानेवाला, प्रभु तेरा प्यार ही है।
जीवन में नए रंग भरनेवाला, हमें हर पल खुश रखनेवाला, तेरा प्यार ही है।
पूर्ण संतोष की ओर ले जानेवाला, प्रभु तेरा प्यार ही है।