View Hymn (Bhajan)
Hymn No. 2068 | Date: 02-Apr-19971997-04-021997-04-02ए दिल ऐसा मत करना, ए दिल ऐसा मत करनाSant Sri Apla Mahttps://mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=e-dila-aisa-mata-karana-e-dila-aisa-mata-karanaए दिल ऐसा मत करना, ए दिल ऐसा मत करना,
अपने और पराये की धुन में कही तू ना खो जाना।
पाया है जो कुछ वह यूँ ही तू ना गँवा देना, ए दिल ...
की है भूल उसकी, सज़ा तो तू भुगत रहा है,
अब वही गलती तू बार-बार ना दोहराना, ए दिल...
फिर से आँधिओं और तूफानों में ना हमें धकेलना ए दिल ...
ढूँढना मुक्ति का मार्ग बंधनो में ना अब बँधना, ए दिल...
गलत राह कि ओर कभी तू ना बढ़ना, ए दिल ऐसा मत करना
आ जाए तुझे खुद के किए पर रोना, ए दिल ऐसा मत करना
सोच-समझकर सबकुछ सही करना, बिना सोचे-समझे अब ना कुछ करना, ए दिल ...
ए दिल ऐसा मत करना, ए दिल ऐसा मत करना