View Hymn (Bhajan)
Hymn No. 2067 | Date: 02-Apr-19971997-04-021997-04-02जब कभी मैं तनहाई के करीब पहुँच जाता हूँSant Sri Apla Mahttps://mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=jaba-kabhi-maim-tanahai-ke-kariba-pahuncha-jata-humजब कभी मैं तनहाई के करीब पहुँच जाता हूँ,
तब तेरी याद साथी बनकर साथ मेरे आ जाती है,
मेरी तनहाई के एहसास को वह मिटा जाती है।
चाहे हूँ कही भी मैं, पर मुझे तेरी महेफिल की ओर ले आती है,
हर वक्त तेरी याद की बस्ती बढ़ती रहती है,
तेरे मीठे प्यार का एहसास दिलाती रहती है।
भूलूँ तो कैसे में तुझे कि तेरी याद हरवक्त मेरे पास रहती है,
गम में भी और खुशी में भी वह सदा मेरे साथ रहती है|
मुझे हरपल वह आबादी कि ओर ले जाती है,
तेरी याद प्रभु मुझे नया जीवन देती रहती है|
जब कभी मैं तनहाई के करीब पहुँच जाता हूँ