View Hymn (Bhajan)
Hymn No. 193 | Date: 21-May-19931993-05-211993-05-21घायल कर दिया दिल मेरा, मार के नजर का तीरSant Sri Apla Mahttps://mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=ghayala-kara-diya-dila-mera-mara-ke-najara-ka-tiraघायल कर दिया दिल मेरा, मार के नजर का तीर,
लूट लिया चैन मुझसे, बना दिया बेचैन।
कर दिया कुछ जादू ऐसा, हो गई मैं बेचैन,
नींद गई आँखो से मेरी, आँखो में बस गया तू।
बनाकर बेचैन मुझको, कहने लगा है तू,
आ तू मुझसे प्यार कर, मैं हूँ तेरा यार।
कर दी ऐसी हालत मेरी, बिना देखे ना चैन,
एक पल भी ना बीते, कैसे बिताऊ दिन-रैन।
फिर भी बेरहम ने मुझपर किया न रहम,
देख के हालत मेरी, हँसता है मुँह फेर।
मारकर नजर का तीर उसने बना दिया बेचैन,
दर्द दिया उसने ऐस ना थी कोई दवाई।
तडप-तडप कर मैं जब बेसुध हो गई,
तब आ गया बनकर वैद्ध ।
घायल कर दिया दिल मेरा, मार के नजर का तीर