View Hymn (Bhajan)
Hymn No. 127 | Date: 22-Sep-19921992-09-221992-09-22राह मिली है प्रभु हमें तो, मंजिल भी तो तू हमें देगाSant Sri Apla Mahttps://mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=raha-mili-hai-prabhu-hamem-to-manjila-bhi-to-tu-hamem-degaराह मिली है प्रभु हमें तो, मंजिल भी तो तू हमें देगा
है हमें विश्वास यही, और कुछ न जाने हम दूसरा।
जगाया है जब तूने हमारा सोया हुआ भाग्य,
तो सँभालेगा तू हमें हर मुश्किल में,
बचाएगा तू अपने हाथों से हमें गिरता हुआ।
राह मिली है प्रभु हमें तो, मंजिल भी तो तू हमें देगा