View Hymn (Bhajan)
Hymn No. 1925 | Date: 27-Dec-19961996-12-271996-12-27गीर रहे थे हम तो, आपने हमें थाम लिया|Sant Sri Apla Mahttps://mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=gira-rahe-the-hama-to-apane-hamem-thama-liyaगीर रहे थे हम तो, आपने हमें थाम लिया|
राहे वफापर चलना आपने हमें सीखा ही दिया|
एक डुबती हुई कश्ती को आपने बचा लिया|
प्रभु ना आता था हमें कुछ, आपने हमें सबकुछ सिखा दिया।
भूल गए हम आपको पर, आपने कभी पहचानने में इन्कार ना किया|
थे हम जैसे, वैसे ही आपने हमारा स्वीकार किया|
बैर और नफरत जगाने वाले दिल को, प्यार करना सिखा दिया|
बिलकुल नाकाबिल थे हम तो, आपने हमें काबिल बना दिया|
ना चला पता हमें, पर आपने हमारा भेद बदल दिया|
कमियों से भरा जीवन था प्रभु, आपके प्यार ने कमी का एहसास भी मिटा दिया|
गीर रहे थे हम तो, आपने हमें थाम लिया|