View Hymn (Bhajan)
Hymn No. 1095 | Date: 17-Dec-19941994-12-171994-12-17हाले दिल अपना सुना रहा हूँ तुझे, ना समझना इसे फरियाद तूSant Sri Apla Mahttps://mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=hale-dila-apana-suna-raha-hum-tuje-na-samajana-ise-phariyada-tuहाले दिल अपना सुना रहा हूँ तुझे, ना समझना इसे फरियाद तू,
ये तो बयाने हकीकत हैं 2
बह रहे हैं आँख से आसूँ मेरे, दिल दुखदर्द से हैं भरा
गम ही गम छिपे हुए हैं दिल में मेरे, दिल मेरा नाखूश हैं, ना समझना ........
हकीकत हैं ये तो ऐसी, जो लगती हैं फरियाद जैसी, फिर भी ना ये फरियाद है
जो कुछ हूँ मैं हूँ मैं तेरी दुआ से, जो नहीं हूँ वह मेरी बलासे, ना ये फरियाद ...
गुनाह पर गुनाह करता जा रहा हूँ मैं, गुनाह की राह पर चलता जा रहा हूँ मैं
क्यों रोकता नही हैं तू मुझे, ना ये तुझसे कहना हैं मुझे, ना समझना इसे फरियाद......
एक ओर खड़ा हैं तू, एक ओर खडा हूँ मैं, खड़े हैं दोनों एक-दूजे के सामने
सुना दे आज तू कोई फैसला ये दिल की ख्वाइश हैं, ना समझना इसे फरियाद....
कहना तू मुझे कुछ चाहता हैं, मैं कुछ समझता हूँ, क्या कहना, क्या समझना ये तो मुसीबत है ।
हाले दिल अपना सुना रहा हूँ तुझे, ना समझना इसे फरियाद तू