View Hymn (Bhajan)
Hymn No. 1094 | Date: 17-Dec-19941994-12-171994-12-17तुमने कुछ कम ना दिया, फिर जीवन में यह गम क्यों दियाSant Sri Apla Mahttps://mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=tumane-kuchha-kama-na-diya-phira-jivana-mem-yaha-gama-kyom-diyaतुमने कुछ कम ना दिया, फिर जीवन में यह गम क्यों दिया,
दिया सबकुछ जिवन में तो हमको, कर्ज उसका कभी अदा ना किया।
रोते रहे जीवनभर हम तो कम के गम में खोए रहे,
भूल गए हँसना हम तो गम में अपने, इस तरह डूबे रहे कि ना मुस्कुरा सके।
करने लगे फरियाद तुझसे, तूने हमको क्यों हँसने से रोका,
सुनकर फरियाद, ना कभी तूने कोई जुल्म हम पर गुजारे।
तू तो बस सदा हर रूप, हर रंग में मुस्कुराता ही रहा,
हसरतो में अपने इस तरह डूबते रहे, कि सुख-चैन अपना ढूँढ़ते रहे
ढूँढ़ते-ढूँढ़ते जब हम थक गए, कहने लगे जब हम तुझसे तुमने यह गम क्यों
है खुशी क्या जीवन में, यह जानने के लिए तुमने हमको गम दिया फिर भी
तुमने कुछ कम ना दिया, फिर जीवन में यह गम क्यों दिया