View Hymn (Bhajan)
Hymn No. 1096 | Date: 17-Dec-19941994-12-171994-12-17तू हैं मेरा मैं हूँ तेरी, इसी रिश्ते में छिपे राज हैं।Sant Sri Apla Mahttps://mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=tu-haim-mera-maim-hum-teri-isi-rishte-mem-chhipe-raja-haimतू हैं मेरा मैं हूँ तेरी, इसी रिश्ते में छिपे राज हैं।
जान जाएँगे जब इस रिश्तों के राज को, तब कहेगे हम भी, कि हम पर बड़ा नाझ हैं।
सुन रहा हैं तू, सुन रहे है हम भी तो, तेरी आवाज हैं।
कहे और क्या हम तुझे, तू ही हमारा सरताज हैं।
एक बार नही, दो बार नही, कई बार रखा तुमने हमारी लाज हैं ।
गुन्हेगार हूँ मैं तेरा, फिर भी तू मुझसे ना नाराज हैं।
वही प्यार भरी अदा हैं तेरी, वही मस्ताने तेरे अंदाज हैं।
कभी तेरी ओर तो कभी मेरी ओर, खींच रहे मेरे जजबात हैं।
देना जानकारी इस रिश्ते की तू मुझे, जरा मेरी तुझसे यह दरखास्त हैं ।
जानना हैं मुझे तुझे ,जानना मुझे यह राज हैं।
तू हैं मेरा मैं हूँ तेरी, इसी रिश्ते में छिपे राज हैं।