View Hymn (Bhajan)
Hymn No. 4177 | Date: 20-Jul-20012001-07-202001-07-20हमको सलामत रखने वाले तू सलामत रहना, तू सलामत रहनाSant Sri Apla Mahttps://mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=hamako-salamata-rakhane-vale-tu-salamata-rahana-tu-salamata-rahanaहमको सलामत रखने वाले तू सलामत रहना, तू सलामत रहना,
सलामती तेरी हमको तो है जानसे भी ज्यादा प्यारी ।
अपनी सलामती पर हम खुश रहेंगे जरूर, पर सलामती .....
माना हमारे गमों को तूने चुराया है, ना इससे अंजान हैं,
पर ये अदा तेरी हमको ना लगे प्यारी रे, कि सलामती .....
सलामत तू रहे सदा ये दिल की दुआ हमारी है,
माना तेरे दम से हैं हम, पर सलामती तेरी पहली चाहत हमारी है,
सहा है तूने बहुत हमारे लिये ये बात ना कहने की है,
तेरी सलामती ही हमारे लिये करामत सबसे बड़ी प्यारी है,
तू कर सकता है सबकुछ पर ना तू करेगा अपने लिये कुछ ये जानकारी है,
तू हो जा सलामत के ये चाहत हमारी है ।
हमको सलामत रखने वाले तू सलामत रहना, तू सलामत रहना