View Hymn (Bhajan)
Hymn No. 4176 | Date: 19-Jul-20012001-07-192001-07-19कब तलक तुम दुःखडे अपने रोते रहोगेSant Sri Apla Mahttps://mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=kaba-talaka-tuma-duhkhade-apane-rote-rahogeकब तलक तुम दुःखडे अपने रोते रहोगे,
कब तुम अपने श्री हरि का नाम लोगे ।
सुखी तो तुम होना चाहोगे, स्वस्थ तो तुम होना चाहोगे,
तो जितनी देर करोगे उतनी ही देर होगी ।
लेना शुरु करोगे जब श्री हरि का नाम, तब शुभ शुरुआत होगी,
सुख चैन की बहार तुम्हें ढूँढ़ती हुई पास तुम्हारे आयेगी,
दर्द की दास्ता खतम होती जायेगी, कब तलक तुम .....
सुख चैन की कब सच्ची राह तुम चुनोगे,
जो पाना चाहते हो आखिर कब तुम पाओगे,
दास्तायें दर्द से कब अपने आपको आजाद करोगे ।
कब तलक तुम दुःखडे अपने रोते रहोगे