View Hymn (Bhajan)
Hymn No. 4363 | Date: 30-Jun-20022002-06-302002-06-30हर हाल में हमको सँभालने वाला तेरा प्यार ही तो है .....(2)Sant Sri Apla Mahttps://mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=hara-hala-mem-hamako-sambhalane-vala-tera-pyara-hi-to-haiहर हाल में हमको सँभालने वाला तेरा प्यार ही तो है .....(2)
हर कदम पर संग संग हमारे रहने वाला तेरा प्यार ही तो है ....(2)
मुस्कान बनके चहरे पर चमक लाने वाला तेरा प्यार ही तो है .....
दिल से निकलकर आँखों से बरसने वाला तेरा प्यार .....
बिखरे हुए अरमानों को प्यार से समेटने वाला तेरा प्यार ही .....
हारे हुए हालात में हमको हिम्मत देने वाला,
ज़िंदगी की जंग को शूरवीरता से लड़नेवाला तेरा प्यार ही ...
सदा हमें अपनी गोद में बिठा के, खबर हमारी पूछने वाला,
सारे वरदानों से हमें आबाद करने वाला तेरा प्यार ही तो है,
असफलता में भी सफलता के दीदार देने वाला तेरा प्यार ही तो है ।
हर हाल में हमको सँभालने वाला तेरा प्यार ही तो है .....(2)