View Hymn (Bhajan)

Hymn No. 4362 | Date: 30-Jun-20022002-06-30तुम जो संग हो, तो लगे जहाँ सारा हमारा हैhttps://mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=tuma-jo-sanga-ho-to-lage-jaham-sara-hamara-haiतुम जो संग हो, तो लगे जहाँ सारा हमारा है,

तुम जो नहीं, तो लगे कोई नहीं हमारा है ।

तुम जो मुस्कुराओ तो लगे सबकुछ पास हमारे है,

तुम्हारा खामोश रहना लगे हमें कोई बड़ी सजा हमारी है ।

हरकोई है बहुत प्यारा यहाँ, हरकोई है बहुत न्यारा यहाँ,

पर बिन तुम्हारे लगे हमको तो यही, कोई नहीं हमारा है ।

बड़े प्यार से, बड़े जतन से तूने हमको तो पाला है,

लगे ठोकर कोई जरा सी तेरा नाम लबों पर आता है ।

तुम जो संग हो, तो लगे जहाँ सारा हमारा है

View Original
Increase Font Decrease Font

 
तुम जो संग हो, तो लगे जहाँ सारा हमारा है,

तुम जो नहीं, तो लगे कोई नहीं हमारा है ।

तुम जो मुस्कुराओ तो लगे सबकुछ पास हमारे है,

तुम्हारा खामोश रहना लगे हमें कोई बड़ी सजा हमारी है ।

हरकोई है बहुत प्यारा यहाँ, हरकोई है बहुत न्यारा यहाँ,

पर बिन तुम्हारे लगे हमको तो यही, कोई नहीं हमारा है ।

बड़े प्यार से, बड़े जतन से तूने हमको तो पाला है,

लगे ठोकर कोई जरा सी तेरा नाम लबों पर आता है ।



- संत श्री अल्पा माँ
Lyrics in English


tuma jō saṁga hō, tō lagē jahām̐ sārā hamārā hai,

tuma jō nahīṁ, tō lagē kōī nahīṁ hamārā hai ।

tuma jō muskurāō tō lagē sabakucha pāsa hamārē hai,

tumhārā khāmōśa rahanā lagē hamēṁ kōī baḍa़ī sajā hamārī hai ।

harakōī hai bahuta pyārā yahām̐, harakōī hai bahuta nyārā yahām̐,

para bina tumhārē lagē hamakō tō yahī, kōī nahīṁ hamārā hai ।

baḍa़ē pyāra sē, baḍa़ē jatana sē tūnē hamakō tō pālā hai,

lagē ṭhōkara kōī jarā sī tērā nāma labōṁ para ātā hai ।