View Hymn (Bhajan)
Hymn No. 4362 | Date: 30-Jun-20022002-06-302002-06-30तुम जो संग हो, तो लगे जहाँ सारा हमारा हैSant Sri Apla Mahttps://mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=tuma-jo-sanga-ho-to-lage-jaham-sara-hamara-haiतुम जो संग हो, तो लगे जहाँ सारा हमारा है,
तुम जो नहीं, तो लगे कोई नहीं हमारा है ।
तुम जो मुस्कुराओ तो लगे सबकुछ पास हमारे है,
तुम्हारा खामोश रहना लगे हमें कोई बड़ी सजा हमारी है ।
हरकोई है बहुत प्यारा यहाँ, हरकोई है बहुत न्यारा यहाँ,
पर बिन तुम्हारे लगे हमको तो यही, कोई नहीं हमारा है ।
बड़े प्यार से, बड़े जतन से तूने हमको तो पाला है,
लगे ठोकर कोई जरा सी तेरा नाम लबों पर आता है ।
तुम जो संग हो, तो लगे जहाँ सारा हमारा है