View Hymn (Bhajan)

Hymn No. 4273 | Date: 04-Oct-20012001-10-04हसीन समाँ को और भी हसीं बना जाओhttps://mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=hasina-samam-ko-aura-bhi-hasim-bana-jaoहसीन समाँ को और भी हसीं बना जाओ,

ये मेरे पिया अब पास मेरे आजाओ ।

इंतज़ार के समा को मिलन का मौसम बना जाओ,

खुशियों से दामन मेरे भर जाओ पिया पास आजाओ,

चैन आराम से आना पास हमारे, आकर चैन हमें दे जाओ ।

दिल की दुआ हमें दे जाओ, आजाओ, आजाओ, पास हमारे .....

मस्ती से अपनी, समाँ को मस्ताना बना जाओ,

दिल पर छाई मायूसी को मिटा जाओ, पिया मेरे आजाओ .....

थाम के हाथ हमारा कहीं दूर ले जाओ,

पिया मेरे हमारे पास आजाओ, हसीं समाँ को .....

हसीन समाँ को और भी हसीं बना जाओ

View Original
Increase Font Decrease Font

 
हसीन समाँ को और भी हसीं बना जाओ,

ये मेरे पिया अब पास मेरे आजाओ ।

इंतज़ार के समा को मिलन का मौसम बना जाओ,

खुशियों से दामन मेरे भर जाओ पिया पास आजाओ,

चैन आराम से आना पास हमारे, आकर चैन हमें दे जाओ ।

दिल की दुआ हमें दे जाओ, आजाओ, आजाओ, पास हमारे .....

मस्ती से अपनी, समाँ को मस्ताना बना जाओ,

दिल पर छाई मायूसी को मिटा जाओ, पिया मेरे आजाओ .....

थाम के हाथ हमारा कहीं दूर ले जाओ,

पिया मेरे हमारे पास आजाओ, हसीं समाँ को .....



- संत श्री अल्पा माँ
Lyrics in English


hasīna samām̐ kō aura bhī hasīṁ banā jāō,

yē mērē piyā aba pāsa mērē ājāō ।

iṁtaja़āra kē samā kō milana kā mausama banā jāō,

khuśiyōṁ sē dāmana mērē bhara jāō piyā pāsa ājāō,

caina ārāma sē ānā pāsa hamārē, ākara caina hamēṁ dē jāō ।

dila kī duā hamēṁ dē jāō, ājāō, ājāō, pāsa hamārē .....

mastī sē apanī, samām̐ kō mastānā banā jāō,

dila para chāī māyūsī kō miṭā jāō, piyā mērē ājāō .....

thāma kē hātha hamārā kahīṁ dūra lē jāō,

piyā mērē hamārē pāsa ājāō, hasīṁ samām̐ kō .....