View Hymn (Bhajan)
Hymn No. 4273 | Date: 04-Oct-20012001-10-042001-10-04हसीन समाँ को और भी हसीं बना जाओSant Sri Apla Mahttps://mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=hasina-samam-ko-aura-bhi-hasim-bana-jaoहसीन समाँ को और भी हसीं बना जाओ,
ये मेरे पिया अब पास मेरे आजाओ ।
इंतज़ार के समा को मिलन का मौसम बना जाओ,
खुशियों से दामन मेरे भर जाओ पिया पास आजाओ,
चैन आराम से आना पास हमारे, आकर चैन हमें दे जाओ ।
दिल की दुआ हमें दे जाओ, आजाओ, आजाओ, पास हमारे .....
मस्ती से अपनी, समाँ को मस्ताना बना जाओ,
दिल पर छाई मायूसी को मिटा जाओ, पिया मेरे आजाओ .....
थाम के हाथ हमारा कहीं दूर ले जाओ,
पिया मेरे हमारे पास आजाओ, हसीं समाँ को .....
हसीन समाँ को और भी हसीं बना जाओ