View Hymn (Bhajan)

Hymn No. 4374 | Date: 04-Nov-20022002-11-04हे मां, हे मां, हे प्रभु मेरी मांhttps://mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=he-mam-he-mam-he-prabhu-meri-mamहे मां, हे मां, हे प्रभु मेरी मां,

कराया है जो शुरु तूने काज हमें, उसे हम अच्छी तरह से करें,

ना घबराएँ बीच राह में, ना राह बदलने की हम सोचें,

विश्वास भर दे श्वास में हमारे, के ना कभी डगमगायें,

हिम्मत से, साहस से हरपल को हम जीना चाहें,

देना है जो तुझे हमें पाना है उसे, सो हम जल्दी से पायें,

होगा सबकुछ होगा, विश्वास के इस मंत्र को हम बार बार दोहराएँ,

सफलता की ओर बढ़ें आगे, कि तेरा साथ हरपल हम चाहें ।

हे मां, हे मां, हे प्रभु मेरी मां

View Original
Increase Font Decrease Font

 
हे मां, हे मां, हे प्रभु मेरी मां,

कराया है जो शुरु तूने काज हमें, उसे हम अच्छी तरह से करें,

ना घबराएँ बीच राह में, ना राह बदलने की हम सोचें,

विश्वास भर दे श्वास में हमारे, के ना कभी डगमगायें,

हिम्मत से, साहस से हरपल को हम जीना चाहें,

देना है जो तुझे हमें पाना है उसे, सो हम जल्दी से पायें,

होगा सबकुछ होगा, विश्वास के इस मंत्र को हम बार बार दोहराएँ,

सफलता की ओर बढ़ें आगे, कि तेरा साथ हरपल हम चाहें ।



- संत श्री अल्पा माँ
Lyrics in English


hē māṁ, hē māṁ, hē prabhu mērī māṁ,

karāyā hai jō śuru tūnē kāja hamēṁ, usē hama acchī taraha sē karēṁ,

nā ghabarāēm̐ bīca rāha mēṁ, nā rāha badalanē kī hama sōcēṁ,

viśvāsa bhara dē śvāsa mēṁ hamārē, kē nā kabhī ḍagamagāyēṁ,

himmata sē, sāhasa sē harapala kō hama jīnā cāhēṁ,

dēnā hai jō tujhē hamēṁ pānā hai usē, sō hama jaldī sē pāyēṁ,

hōgā sabakucha hōgā, viśvāsa kē isa maṁtra kō hama bāra bāra dōharāēm̐,

saphalatā kī ōra baḍha़ēṁ āgē, ki tērā sātha harapala hama cāhēṁ ।