View Hymn (Bhajan)
Hymn No. 1255 | Date: 13-May-19951995-05-131995-05-13हो रहा है हमारा गुजारा फिर भी गुजारा हमारा नही होता हैSant Sri Apla Mahttps://mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=ho-raha-hai-hamara-gujara-phira-bhi-gujara-hamara-nahi-hota-haiहो रहा है हमारा गुजारा फिर भी गुजारा हमारा नही होता है,
प्रभु तेरे बीन अब हमारा गुजारा नही होता है ।
रहे हैं तेरे बिना फिर भी तेरे बिना रह हम नही पाते हैं,
है तू ही हमारा सबकुछ, इकरार यह करना चाहते है ।
चाहत में हमारी अब ना कोई कभी हम चाहते है, हो ....
ना रहे अलग ना रहे जुदा, बस तुझमें समाना हम चाहते हैं ।
गुजरे ना एक पल भी बगैर तेरे, तेरे में खोना हम चाहते हैं,
गुजारा हमारा प्रभु तेरे बीन तो नही होता है ।
बिरह की आग में जले बहुत अब और इंतजार हम ना कर सकते है,
जागी है आस तुझसे मिलने की अब, मिलन के बिना कुछ और ना चाहते है ।
हो रहा है हमारा गुजारा फिर भी गुजारा हमारा नही होता है