View Hymn (Bhajan)
Hymn No. 1363 | Date: 21-Sep-19951995-09-211995-09-21होगा होगा जरूर होगा एक दिन ऐसा जरूर होगाSant Sri Apla Mahttps://mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=hoga-hoga-jarura-hoga-eka-dina-aisa-jarura-hogaहोगा होगा जरूर होगा एक दिन ऐसा जरूर होगा,
मेरे चारों ओर प्रभु तू ही तू होगा, एक दिन तो ...
मेरी निगाहों में, मेरे दिल में, बस तू ही तू होगा, एक ...
होगी हर आवाज में तू, होगा हर अंदाज में तू,
ना तेरे सिवाय कुछ और होगा, चारों ओर बस तू ही...
मेरी दुनिया में बस एक तू ही तू रहनेवाला होगा,
है यकीन प्रभु मुझे तेरे प्यार पर, ऐसा तो जरूर होगा,
ना मंजिल से दूर, मंजिल के मैं बहुत करीब हुआ रहूँगा ।
एक हो जाएगा अस्तित्व अपना, अपने में और तुझमें ना कोई करना होगा
तेरे प्यार का असर तुझ पर इतना जरूर होगा होगा ...
होगा होगा जरूर होगा एक दिन ऐसा जरूर होगा