View Hymn (Bhajan)
Hymn No. 1707 | Date: 29-Aug-19961996-08-291996-08-29इम्तिहान मेरा तो तुझसे लिया नही जाएगाSant Sri Apla Mahttps://mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=intihana-mera-to-tujase-liya-nahi-jaegaइम्तिहान मेरा तो तुझसे लिया नही जाएगा,
आगर दर्द होगा मुझे, तो तेरा दिल तो पीघल जाएगा|
करता है प्यार तू मुझसे इतना, कि दर्द मेरा ना तू देख पाएगा|
मेरी तकलीफ को तू कभी सह नही पाएगा|
यकीन है मुझे पुरा, मेरे दर्द से तू दुःखी हो जाएगा|
दिल में दर्द होगा मेरे, आसूँ तेरी आँख से छलक जाएगा|
माँगु आगर मैं तुझसे कुछ, तो कभी तू ना नही कर पाएगा|
बीना माँगे ही देता है इतना, कि माँगने कि आदत तू मेरी भूलाएगा|
तेरे दिल में है दया मुझसे ज्यादा, कि तू कष्ट कभी ना दे पाएगा|
जान गया हूँ ये तो मैं, कि मुझे तू अपने जैसा जरूर बनाएगा|
इम्तिहान मेरा तो तुझसे लिया नही जाएगा