View Hymn (Bhajan)

Hymn No. 4352 | Date: 27-Mar-20022002-03-27इतनी बेकरारी बढा देना साथी कि जिस्मों की दूरी मिटा देना ।https://mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=itani-bekarari-badha-dena-sathi-ki-jismom-ki-duri-mita-denaइतनी बेकरारी बढा देना साथी कि जिस्मों की दूरी मिटा देना ।

साँसों से महके तेरी खुशबू, धड़कन में धड़कन अपनी समेटे रखना,

हकीकतों का, ख्वाबों का, क्या ज़िक्र करें पलकों पर आके तू बसे रहना,

मिटाना फाँसला ना आसान है, पर फाँसला हमारा तू मिटा जाना,

क्या खोना, क्या पाना, पाने-खोने की धुन को मिटाकर अपनी लय में रंग जाना,

मिटाकर हमारे अहंकार को, प्यार की ज्योत दिल में तू जला जाना,

बीन तेरे कुछ नहीं जाना हमने, पर अब आकर तू पूरा कर जाना,

अहंकार को हमारे मिटाकर प्रभु तू प्रेम को जगा जाना,

बहुत तडपे हम बीन तेरे, कि जी भरके बरस जाना ।

इतनी बेकरारी बढा देना साथी कि जिस्मों की दूरी मिटा देना ।

View Original
Increase Font Decrease Font

 
इतनी बेकरारी बढा देना साथी कि जिस्मों की दूरी मिटा देना ।

साँसों से महके तेरी खुशबू, धड़कन में धड़कन अपनी समेटे रखना,

हकीकतों का, ख्वाबों का, क्या ज़िक्र करें पलकों पर आके तू बसे रहना,

मिटाना फाँसला ना आसान है, पर फाँसला हमारा तू मिटा जाना,

क्या खोना, क्या पाना, पाने-खोने की धुन को मिटाकर अपनी लय में रंग जाना,

मिटाकर हमारे अहंकार को, प्यार की ज्योत दिल में तू जला जाना,

बीन तेरे कुछ नहीं जाना हमने, पर अब आकर तू पूरा कर जाना,

अहंकार को हमारे मिटाकर प्रभु तू प्रेम को जगा जाना,

बहुत तडपे हम बीन तेरे, कि जी भरके बरस जाना ।



- संत श्री अल्पा माँ
Lyrics in English


itanī bēkarārī baḍhā dēnā sāthī ki jismōṁ kī dūrī miṭā dēnā ।

sām̐sōṁ sē mahakē tērī khuśabū, dhaḍa़kana mēṁ dhaḍa़kana apanī samēṭē rakhanā,

hakīkatōṁ kā, khvābōṁ kā, kyā ja़ikra karēṁ palakōṁ para ākē tū basē rahanā,

miṭānā phām̐salā nā āsāna hai, para phām̐salā hamārā tū miṭā jānā,

kyā khōnā, kyā pānā, pānē-khōnē kī dhuna kō miṭākara apanī laya mēṁ raṁga jānā,

miṭākara hamārē ahaṁkāra kō, pyāra kī jyōta dila mēṁ tū jalā jānā,

bīna tērē kucha nahīṁ jānā hamanē, para aba ākara tū pūrā kara jānā,

ahaṁkāra kō hamārē miṭākara prabhu tū prēma kō jagā jānā,

bahuta taḍapē hama bīna tērē, ki jī bharakē barasa jānā ।