View Hymn (Bhajan)
Hymn No. 2864 | Date: 15-Oct-19981998-10-151998-10-15जब सारे तनाव, सारे खिंचाव, सारे खयाल मिट जाते हैSant Sri Apla Mahttps://mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=jaba-sare-tanava-sare-khinchava-sare-khayala-mita-jate-haiजब सारे तनाव, सारे खिंचाव, सारे खयाल मिट जाते है,
बस सिर्फ तू और सिर्फ मैं होते है, तो मजा बहुत आता है ।
मन की महफिल हमारी जब सिर्फ तेरे लिए ही सजती है,
क्या कहना फिर उस महेफिल का, जहाँ ना कोई कमी होती है ।
ना कोई विकार, ना कोई आकार बस तू ही तू होता है,
प्यार तेरा चारों ओर, प्यार के नशे में हम झूमते रहते है ।
आँख में से हमारी ठंडक-सी बहने लग जाती है,
के ऐ खुदा ! तेरी महेफिल में हमें, मजा बहुत आता है ।
सत्य का साक्षात्कार हम पाते है, के माया के भेद जान पाते है,
मिटते है अज्ञान के अँधेरे, ज्ञान के प्रकाश हम पाते है ।
जब सारे तनाव, सारे खिंचाव, सारे खयाल मिट जाते है