View Hymn (Bhajan)
Hymn No. 1951 | Date: 17-Jan-19971997-01-171997-01-17तेरी इस बनाई हुई दुनिया में माना कुछ कमी नहींSant Sri Apla Mahttps://mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=teri-isa-banai-hui-duniya-mem-mana-kuchha-kami-nahimतेरी इस बनाई हुई दुनिया में माना कुछ कमी नहीं,
पर मेरी दुनिया में प्रभु तू नही तो कुछ भी नहीं।
तुझसे शुरुं और तुझपर खत्म, मेरी इस दुनिया में तेरे सिवाय कुछ भी नहीं|
तू है तो सबकुछ है मेरे पास, मुझे किसी चीज़ की कमी नही|
काफी है मेरे लिए तो बस तेरा प्यार और कोई चाहत नहीं।
प्रभु तू जानता है मेरा हाल, चाहे इसे दोहराऊँ या नही।
जाना है तुझे अब हमने, अब तुझे पाए बिना रहना नही|
बिन तेरे अगर मिले सारे सुख-चैन, वे हमें अच्छे लगते नही|
पास है अगर तू हमारी फिर हमें किस बात का एहसास नहीं|
खुशी में खो जाते है कुछ इस तरह कि गम की कोई बात ही नही
प्रभु साथ है तू, तो है सबकुछ पास हमारे वरना कुछ भी नहीं
तेरी इस बनाई हुई दुनिया में माना कुछ कमी नहीं