View Hymn (Bhajan)
Hymn No. 1739 | Date: 10-Sep-19961996-09-101996-09-10जीए तो ऐसे जीए के जिंदा मिसाल बने।Sant Sri Apla Mahttps://mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=jie-to-aise-jie-ke-jinda-misala-baneजीए तो ऐसे जीए के जिंदा मिसाल बने।
खुदा ने जो दिया है हमको, उसका पुरा इस्तमाल करे।
नाझ रहे हमपर सभी को, हर कोई हमारे जैसे बनने की तमन्ना करे।
ना हो खुद भी और ना हो और कोई शर्मिंदा, ऐसा ना काज करे।
दिल में ऐसा भाव भरे, कि हरदिल पर हम राज करे।
ना नाराज हो खुद पर कभी, ना कभी औरों को नाराज करे।
रहे और रखे खुदा खुश हमें इस बात का सदा खयाल करे।
मिला है जो ये जीवन हमें, तो इस जीवन को उज्ज्वल करे।
हिम्मत से रहे सदा, हाथ मिलाए मुसीबतों का सामना करे।
ना करे और कुछ भी तो कोई बात नही, हर वक्त खुदा तेरा नाम लेते रहे।
जीए तो ऐसे जीए के जिंदा मिसाल बने।