View Hymn (Bhajan)

Hymn No. 4175 | Date: 19-Jul-20012001-07-19जितना करता है, प्यार तू मुझसे, उतना प्यार जो करुँ मैं तुझसेhttps://mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=jitana-karata-hai-pyara-tu-mujase-utana-pyara-jo-karum-maim-tujaseजितना करता है, प्यार तू मुझसे, उतना प्यार जो करुँ मैं तुझसे

सच कहता हूँ इकरारे प्यार में मज़ा आ जाये ।

खुदा तुझे भी एक बंदा ऐसा मिल जाये कि तुझे मज़ा आ जाये ।

भाती है हर अदायें तेरी मुझे, मेरी हर अदायें तुझे भा जायें ।

हो जाये कुछ ऐसा तो, नज़र में मेरी नशा छा जाये ।

चाहता है तू जैसा मुझको बनाना, हम वैसे बन जायें ।

दिलो दिमाग पर तेरे इश्क का जुनून जो छा जाये ।

तेरी आशिकी में रंग कर हम भी तेरे जैसे तेरे आशिक बन जायें ।

चाहतों को हमारी चाहतों के उस पार जो हम लेकर जायें ।

सँवारिया हमारा हमारे नयनो में ही बस जाये, तो हम कुछ और ना चाहें ।

जितना करता है, प्यार तू मुझसे, उतना प्यार जो करुँ मैं तुझसे

View Original
Increase Font Decrease Font

 
जितना करता है, प्यार तू मुझसे, उतना प्यार जो करुँ मैं तुझसे

सच कहता हूँ इकरारे प्यार में मज़ा आ जाये ।

खुदा तुझे भी एक बंदा ऐसा मिल जाये कि तुझे मज़ा आ जाये ।

भाती है हर अदायें तेरी मुझे, मेरी हर अदायें तुझे भा जायें ।

हो जाये कुछ ऐसा तो, नज़र में मेरी नशा छा जाये ।

चाहता है तू जैसा मुझको बनाना, हम वैसे बन जायें ।

दिलो दिमाग पर तेरे इश्क का जुनून जो छा जाये ।

तेरी आशिकी में रंग कर हम भी तेरे जैसे तेरे आशिक बन जायें ।

चाहतों को हमारी चाहतों के उस पार जो हम लेकर जायें ।

सँवारिया हमारा हमारे नयनो में ही बस जाये, तो हम कुछ और ना चाहें ।



- संत श्री अल्पा माँ
Lyrics in English


jitanā karatā hai, pyāra tū mujhasē, utanā pyāra jō karum̐ maiṁ tujhasē

saca kahatā hūm̐ ikarārē pyāra mēṁ maja़ā ā jāyē ।

khudā tujhē bhī ēka baṁdā aisā mila jāyē ki tujhē maja़ā ā jāyē ।

bhātī hai hara adāyēṁ tērī mujhē, mērī hara adāyēṁ tujhē bhā jāyēṁ ।

hō jāyē kucha aisā tō, naja़ra mēṁ mērī naśā chā jāyē ।

cāhatā hai tū jaisā mujhakō banānā, hama vaisē bana jāyēṁ ।

dilō dimāga para tērē iśka kā junūna jō chā jāyē ।

tērī āśikī mēṁ raṁga kara hama bhī tērē jaisē tērē āśika bana jāyēṁ ।

cāhatōṁ kō hamārī cāhatōṁ kē usa pāra jō hama lēkara jāyēṁ ।

sam̐vāriyā hamārā hamārē nayanō mēṁ hī basa jāyē, tō hama kucha aura nā cāhēṁ ।