View Hymn (Bhajan)
Hymn No. 4175 | Date: 19-Jul-20012001-07-192001-07-19जितना करता है, प्यार तू मुझसे, उतना प्यार जो करुँ मैं तुझसेSant Sri Apla Mahttps://mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=jitana-karata-hai-pyara-tu-mujase-utana-pyara-jo-karum-maim-tujaseजितना करता है, प्यार तू मुझसे, उतना प्यार जो करुँ मैं तुझसे
सच कहता हूँ इकरारे प्यार में मज़ा आ जाये ।
खुदा तुझे भी एक बंदा ऐसा मिल जाये कि तुझे मज़ा आ जाये ।
भाती है हर अदायें तेरी मुझे, मेरी हर अदायें तुझे भा जायें ।
हो जाये कुछ ऐसा तो, नज़र में मेरी नशा छा जाये ।
चाहता है तू जैसा मुझको बनाना, हम वैसे बन जायें ।
दिलो दिमाग पर तेरे इश्क का जुनून जो छा जाये ।
तेरी आशिकी में रंग कर हम भी तेरे जैसे तेरे आशिक बन जायें ।
चाहतों को हमारी चाहतों के उस पार जो हम लेकर जायें ।
सँवारिया हमारा हमारे नयनो में ही बस जाये, तो हम कुछ और ना चाहें ।
जितना करता है, प्यार तू मुझसे, उतना प्यार जो करुँ मैं तुझसे