View Hymn (Bhajan)

Hymn No. 4174 | Date: 19-Jul-20012001-07-19तू कब मुझसे दूर रहा, मैं ही तुझे दूर करता गयाhttps://mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=tu-kaba-mujase-dura-raha-maim-hi-tuje-dura-karata-gayaतू कब मुझसे दूर रहा, मैं ही तुझे दूर करता गया,

तू कब मजबूर रहा, मैं ही तुझे मजबूर बनाता गया,

तू कब खामोश रहा, मैं ही तुझे खामोश करता गया,

तू तो रहा सदा साथ मेरे, सदा पास मेरे,

समझकर खुदा कभी ये समझ ना पाया,

कभी दोस्त बनकर, कभी अजनबी बनकर, तू सदा पास रहा,

मेरे दिल में सदा रहा तू, मुझे अपने दिल में रखा ।

कभी हुआ जब मैं मायूस, तू आस बनकर पास आया,

हरपल हर जगह तू मेरा खयाल करता आया,

अहंकार में डूबा मैं जान के तुझको जान ना पाया ।

तू कब मुझसे दूर रहा, मैं ही तुझे दूर करता गया

View Original
Increase Font Decrease Font

 
तू कब मुझसे दूर रहा, मैं ही तुझे दूर करता गया,

तू कब मजबूर रहा, मैं ही तुझे मजबूर बनाता गया,

तू कब खामोश रहा, मैं ही तुझे खामोश करता गया,

तू तो रहा सदा साथ मेरे, सदा पास मेरे,

समझकर खुदा कभी ये समझ ना पाया,

कभी दोस्त बनकर, कभी अजनबी बनकर, तू सदा पास रहा,

मेरे दिल में सदा रहा तू, मुझे अपने दिल में रखा ।

कभी हुआ जब मैं मायूस, तू आस बनकर पास आया,

हरपल हर जगह तू मेरा खयाल करता आया,

अहंकार में डूबा मैं जान के तुझको जान ना पाया ।



- संत श्री अल्पा माँ
Lyrics in English


tū kaba mujhasē dūra rahā, maiṁ hī tujhē dūra karatā gayā,

tū kaba majabūra rahā, maiṁ hī tujhē majabūra banātā gayā,

tū kaba khāmōśa rahā, maiṁ hī tujhē khāmōśa karatā gayā,

tū tō rahā sadā sātha mērē, sadā pāsa mērē,

samajhakara khudā kabhī yē samajha nā pāyā,

kabhī dōsta banakara, kabhī ajanabī banakara, tū sadā pāsa rahā,

mērē dila mēṁ sadā rahā tū, mujhē apanē dila mēṁ rakhā ।

kabhī huā jaba maiṁ māyūsa, tū āsa banakara pāsa āyā,

harapala hara jagaha tū mērā khayāla karatā āyā,

ahaṁkāra mēṁ ḍūbā maiṁ jāna kē tujhakō jāna nā pāyā ।