View Hymn (Bhajan)
Hymn No. 1253 | Date: 13-May-19951995-05-131995-05-13कभी इसको लगा, कभी उसको लगाSant Sri Apla Mahttps://mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=kabhi-isako-laga-kabhi-usako-lagaकभी इसको लगा, कभी उसको लगा,
किया जब भी हमने कोई काज, तो किसे ना किसे बुरा लगा।
किए बहुत जतन कि ना लगा किसे भी बुरा, फिर भी कभी ...
रखना चाहते थे सबको खुश हम, पर रख हम ना सके,
कभी कोई तो कभी कोई हमसे तो नाराज रहा।
जानकर राज को जानना चाहा फिर भी जान ना सके,
लाखो जतन किए, पर ना सुख सबको हम दे सके।
अनजाने में तो कभी जानकर, दिल किसी ना किसी को दुखा बैठे
नही है अपने हाथ में कुछ भी, तभी इस फैसले पर हम पहुँचे
सौंप दिया जब सब कुछ खुदा को फिर इस उलझन से बाहर हम आ सके ।
कभी इसको लगा, कभी उसको लगा