View Hymn (Bhajan)

Hymn No. 1252 | Date: 13-May-19951995-05-13पड़ा इस दुनिया के चक्कर में मैं तो ऐसा कि मैं तोhttps://mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=padaa-isa-duniya-ke-chakkara-mem-maim-to-aisa-ki-maim-toपड़ा इस दुनिया के चक्कर में मैं तो ऐसा कि मैं तो

लूट गया, लूट गया, लूट गया .......

बचाया था जो कुछ भी वह भी पास मेरे ना रहा,

छोड़ा लोगों ने साथ मेरा, गम उस बात का भी ना रहा।

छोड़ दिया दिल ने साथ मेरा, तभी मैं तो लूट गया ...

छोड़ दिया मेरे ही मन ने साथ मेरा तभी मैं तो लूट गया ।

छोड़ दी मैंने दुनिया, पर मन रहा मेरा दुनिया में तो लूट गया,

मेरे अपनो ही ने मेरे संग धोखा किया पता उसका ना रहा,

आबादी के सपने, सपने ही रह गए, मैं बरबाद हो गया।

हो रहा था जो युगों से वही आज भी हो गया, मैं लूट गया ....

बड़े जतन किए पर ना रखा प्रभु पर विश्वास, जहाँ-वहाँ मैं लूट गया ...

पड़ा इस दुनिया के चक्कर में मैं तो ऐसा कि मैं तो

View Original
Increase Font Decrease Font

 
पड़ा इस दुनिया के चक्कर में मैं तो ऐसा कि मैं तो

लूट गया, लूट गया, लूट गया .......

बचाया था जो कुछ भी वह भी पास मेरे ना रहा,

छोड़ा लोगों ने साथ मेरा, गम उस बात का भी ना रहा।

छोड़ दिया दिल ने साथ मेरा, तभी मैं तो लूट गया ...

छोड़ दिया मेरे ही मन ने साथ मेरा तभी मैं तो लूट गया ।

छोड़ दी मैंने दुनिया, पर मन रहा मेरा दुनिया में तो लूट गया,

मेरे अपनो ही ने मेरे संग धोखा किया पता उसका ना रहा,

आबादी के सपने, सपने ही रह गए, मैं बरबाद हो गया।

हो रहा था जो युगों से वही आज भी हो गया, मैं लूट गया ....

बड़े जतन किए पर ना रखा प्रभु पर विश्वास, जहाँ-वहाँ मैं लूट गया ...



- संत श्री अल्पा माँ
Lyrics in English


paḍa़ā isa duniyā kē cakkara mēṁ maiṁ tō aisā ki maiṁ tō

lūṭa gayā, lūṭa gayā, lūṭa gayā .......

bacāyā thā jō kucha bhī vaha bhī pāsa mērē nā rahā,

chōḍa़ā lōgōṁ nē sātha mērā, gama usa bāta kā bhī nā rahā।

chōḍa़ diyā dila nē sātha mērā, tabhī maiṁ tō lūṭa gayā ...

chōḍa़ diyā mērē hī mana nē sātha mērā tabhī maiṁ tō lūṭa gayā ।

chōḍa़ dī maiṁnē duniyā, para mana rahā mērā duniyā mēṁ tō lūṭa gayā,

mērē apanō hī nē mērē saṁga dhōkhā kiyā patā usakā nā rahā,

ābādī kē sapanē, sapanē hī raha gaē, maiṁ barabāda hō gayā।

hō rahā thā jō yugōṁ sē vahī āja bhī hō gayā, maiṁ lūṭa gayā ....

baḍa़ē jatana kiē para nā rakhā prabhu para viśvāsa, jahām̐-vahām̐ maiṁ lūṭa gayā ...