View Hymn (Bhajan)
Hymn No. 1252 | Date: 13-May-19951995-05-131995-05-13पड़ा इस दुनिया के चक्कर में मैं तो ऐसा कि मैं तोSant Sri Apla Mahttps://mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=padaa-isa-duniya-ke-chakkara-mem-maim-to-aisa-ki-maim-toपड़ा इस दुनिया के चक्कर में मैं तो ऐसा कि मैं तो
लूट गया, लूट गया, लूट गया .......
बचाया था जो कुछ भी वह भी पास मेरे ना रहा,
छोड़ा लोगों ने साथ मेरा, गम उस बात का भी ना रहा।
छोड़ दिया दिल ने साथ मेरा, तभी मैं तो लूट गया ...
छोड़ दिया मेरे ही मन ने साथ मेरा तभी मैं तो लूट गया ।
छोड़ दी मैंने दुनिया, पर मन रहा मेरा दुनिया में तो लूट गया,
मेरे अपनो ही ने मेरे संग धोखा किया पता उसका ना रहा,
आबादी के सपने, सपने ही रह गए, मैं बरबाद हो गया।
हो रहा था जो युगों से वही आज भी हो गया, मैं लूट गया ....
बड़े जतन किए पर ना रखा प्रभु पर विश्वास, जहाँ-वहाँ मैं लूट गया ...
पड़ा इस दुनिया के चक्कर में मैं तो ऐसा कि मैं तो