View Hymn (Bhajan)
Hymn No. 1325 | Date: 21-Jul-19951995-07-211995-07-21कह नही सकते है कि दिल हमारा कभी चैन पाता हैSant Sri Apla Mahttps://mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=kaha-nahi-sakate-hai-ki-dila-hamara-kabhi-chaina-pata-haiकह नही सकते है कि दिल हमारा कभी चैन पाता है,
कभी पास रहकर चैन आता है कभी दूर रहकर चैन पाता है,
दिल के चैन की वफा को मन मेरा नही जान पाता है।
दिल है जो यह हमारा सदा खामोश रहता है,
बुलाकर मुँह से हमारे हाल हमारे बेहाल करवाता है ।
कभी पास रहने पर भी बहुत दूर वह रहता है,
तो कभी दूर रहने पर भी नजदीकी का अहसास दिलाता है।
ऐ दिल हमारा कभी हमें हँसा तो कभी रुला देता है,
आँखों से नींद तो कभी चैन हमारा चुरा लेता है,
ना आता हो फिर भी करना प्यार हमें सीखा देता है।
कह नही सकते है कि दिल हमारा कभी चैन पाता है