View Hymn (Bhajan)
Hymn No. 1326 | Date: 21-Jul-19951995-07-211995-07-21सीधी-सादी बात का मतलब निकालते रहते हैंSant Sri Apla Mahttps://mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=sidhisadi-bata-ka-matalaba-nikalate-rahate-haimसीधी-सादी बात का मतलब निकालते रहते हैं,
है लोग देखो जो मतलबसे ही मतलब रखते हैं।
ना निकलता हो मतलब कोई जिस बात का,
उसी बात से भी मतलब को ढूँढ निकालते हैं।
अपने मत को अपने लब्जों से बयान करे ना करे पर,
निकाल कर मतलब औरों को मार देते हैं ।
करते है खुद, अंजाम औरों को भुगतने के लिए कहते हैं,
आने पर मतलब का फल रोने लगते हैं ।
मतलब के आगे सबकुछ अपना खोते रहते हैं,
पहचानते है खुदा को मतलबसे, वरना पहचान से भी इन्कार करते रहते हैं ।
सीधी-सादी बात का मतलब निकालते रहते हैं