View Hymn (Bhajan)
Hymn No. 4145 | Date: 22-Jun-20012001-06-222001-06-22कहो आमीन झूमामीन झूमामीनSant Sri Apla Mahttps://mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=kaho-amina-jumamina-jumaminaकहो आमीन झूमामीन झूमामीन
धीरे धीरे हौले हौले तेरे प्यार के रंग में हम रंग जायें, कुछ ऐसा हो जाये, तो कहो .....
छोड़कर सबकुछ हौले हौले तेरे इश्क में पागल हो जायें, तो कहो .....
दिल के दरबार में हम तेरे हौले हौले शामिल हो जायें
खुदा तेरी खिदमत करने में हम शामिल हो जायें
विश्वास हमारा धीरे-धीरे बुलंदी को छूता जायें तो कहो .....
जैसा चाहता है तू वैसे हम धीरे धीरे बनते जाये तो कहो .....
तेरी मस्ती का हम मज़ा ले सकें कि हम ऐसे बन जायें,
गिले शिकवे को सदा के लिये बिछोड़ा दे पायें,
तेरी मोहब्बत ऐ खुदा अगर हम खुद बन जायें,
तेरे ही तुझमें प्यार से समझायें, कुछ ऐसा हो जाये ।
कहो आमीन झूमामीन झूमामीन