View Hymn (Bhajan)
Hymn No. 4143 | Date: 18-Jun-20012001-06-182001-06-18पास तेरे आते आते सवाल सारे छूट जाते हैंSant Sri Apla Mahttps://mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=pasa-tere-ate-ate-savala-sare-chhuta-jate-haimपास तेरे आते आते सवाल सारे छूट जाते हैं,
अगर हो दिल में तेरे प्यार का ही अंदाज तो तूफां तो बहुत आते हैं,
पर जो हो तेरी पनाहमें उसके वारे न्यारे तो होते हैं,
खोते जाये जैसे जैसे तुझमें, दुःख दर्द से मुक्त होते जाते हैं,
ऐसा चमत्कार कि ना कभी हम बयाँ कर सकते हैं,
जीने की शक्ति मिलती है, आसक्तियां सारी बिखर जाती है,
कुछ कहे बिना ही सबकुछ समझमें ही आ जाता है ।
भ्रम से नाता हौले हौले टूट जाता है, प्यार का शुरुर हलका हलका छा जाता है,
ना पूछ तू खुदा फिर क्या क्या हो जाता है,
जलवे तेरे जलवे बयाँ करने के लिये भी हम बच नहीं पाते है ।
पास तेरे आते आते सवाल सारे छूट जाते हैं