View Hymn (Bhajan)
Hymn No. 3247 | Date: 14-Feb-19991999-02-141999-02-14करनी है हमें तेरी इबादत पर तेरी तोहमत हम करते रहते हैSant Sri Apla Mahttps://mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=karani-hai-hamem-teri-ibadata-para-teri-tohamata-hama-karate-rahate-haiकरनी है हमें तेरी इबादत पर तेरी तोहमत हम करते रहते है,
चैन की बात तो क्या करे के हरदम तुझे परेशान करते रहते है ।
करता सबकुछ हमारे लिए, फिर भी फरियाद करते रहते है,
अपनी मनमानी करने से हम फुरसत ही नही पाते है ।
अनमोल तेरी चाहतों को हम पहचान नही पाते है,
पता नही आखिर हम तुझसे कैसी मोहब्बत करते है ।
विश्वास जगाकर अपना अविश्वास में खोए रहते है ,
कैसे पाए तुझे के अपनेआप को तुझसे नही जोड़ते है ।
पल-पल में रूप बदलकर अपना तुझे बहुत सताते है,
कैसे कहे तुझे कुछ के खुद ही खुद को जान नही पाते है ।
करनी है हमें तेरी इबादत पर तेरी तोहमत हम करते रहते है