View Hymn (Bhajan)
Hymn No. 3246 | Date: 14-Feb-19991999-02-141999-02-14कभी फरियाद भी उन्हें याद करने का अच्छा बहाना बन जाता हैSant Sri Apla Mahttps://mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=kabhi-phariyada-bhi-unhem-yada-karane-ka-achchha-bahana-bana-jata-haiकभी फरियाद भी उन्हें याद करने का अच्छा बहाना बन जाता है,
शुरु-शुरु में कभी याद की शुरूआत ऐसे ही हो जाती है।
पर फरियाद के जोर पर जो याद टीके, तो उसे याद ना कहते है,
उठे ऐसी यादें दिल में तो उनमें वह नशा नही होता है ।
नही होती है मस्ती उस याद में, जिस याद में मोहब्बत ना होती है,
होती है जहाँ सिर्फ मोहब्बत वहाँ फरियाद ना रहती है ।
प्यार से करे याद अगर दिल को तो असर दिलपर उसकी होती है,
प्यार भरी यादें तो दुआ बनकर संग हमारे रहती है ।
पर याद-याद में भी तो बहुत फर्क होता है,
कोई याद भूला दे खुद को, तो कोई याद अस्तित्व जगा देती है,
पर नही रूकती ये यादें तो आती ही रहती है ।
कभी फरियाद भी उन्हें याद करने का अच्छा बहाना बन जाता है