View Hymn (Bhajan)
Hymn No. 3248 | Date: 14-Feb-19991999-02-141999-02-14जिंदगी में मुझे हर तरह के जाम पीना सिखा देSant Sri Apla Mahttps://mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=jindagi-mem-muje-hara-taraha-ke-jama-pina-sikha-deजिंदगी में मुझे हर तरह के जाम पीना सिखा दे,
हरपल, हरवक्त सिर्फ मुझे तेरे नशे में रहना सिखा दे ।
जिंदगी के सफर में पड़ेगी जीसकी जरूरत, उसे पाना सिखा दे,
प्रभु तू मुझे धीरज के जाम पीना सीखा दे ।
इसके बिना नही चलेगा, जीवन में मुझे धीरज का जाम पिला दे ।
कदम-कदम पर पड़ेगी जरूरत मुझे, के तेरे विश्वास के जाम पिला दे ।
रहना है मुझे हरवक्त नशे में तेरे, मुझे कुछ इस तरह जीना सीखा दे ।
पिला दे, पिला दे साकी के सारे जाम मुझे पिला दे ।
पाना है तेरे प्यार को, के अपनेआप को भूलना मुझे सीखा दे ।
हर साँस पर रहे तेरा एहसास नशा कुछ इतना बढ़ा दे ।
जिंदगी में मुझे हर तरह के जाम पीना सिखा दे