View Hymn (Bhajan)
Hymn No. 1148 | Date: 15-Jan-19951995-01-151995-01-15काश होता ऐसा, काश होता ऐसा, ए खुदा काश होता ऐसाSant Sri Apla Mahttps://mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=kasha-hota-aisa-kasha-hota-aisa-e-khuda-kasha-hota-aisaकाश होता ऐसा, काश होता ऐसा, ए खुदा काश होता ऐसा,
दिल में ना होती कोई फरियाद मेरे, होती सिर्फ याद तेरी।
लब पर ना होती कोई बात मेरी, होती बात लब पर सिर्फ तेरी,
तेरे सिवाय ना कुछ और होता, मैं भी तुझ में खोया होता ।
तू खिलता हुआ गुलाब, मैं उस की पंखूड़ी होता ।
रोम-रोम में मेरे लिखा तेरा नाम होता, ए खुदा काश होता ऐसा, .....
दिल में मेरे तेरे सिवाय ना कोई और रहता, काश ....
दिल मेरा तेरे कदमो में मैं रख देता, काश ऐसा होता …..
होता मैं जिस्म तेरा, तू मेरी साँस होता, काश .....
ना आता हो तैरना मुझे और प्यार में तेरे मैं डूब जाता, काश....
काश होता ऐसा, काश होता ऐसा, ए खुदा काश होता ऐसा