View Hymn (Bhajan)
Hymn No. 1556 | Date: 15-Jun-19961996-06-151996-06-15खाने-पीने, उठ़ने-बैठने में यूँ समय बिताना ठीक नहीSant Sri Apla Mahttps://mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=khanepine-uthanebaithane-mem-yum-samaya-bitana-thika-nahiखाने-पीने, उठ़ने-बैठने में यूँ समय बिताना ठीक नही,
एकपल के काज़ में यूँ घंटे बिताना तो ठीक नही।
समय का सही उपयोग ना करना ये बात ठीक नही,
समय की बरबादी है खुद की बरबादी, इस बात से अनजान रहना ठीक नही।
जानेगा आगे चलकर ये बात तेरी समझदारी से रहे दूर ये ठीक नही,
क्या फायदा फिर ज़ब तेरे हाथ में होगा समय ही नही।
फिर बात-बात पर रोना और पछताना ये भी तो ठीक नही,
कर ले समय का सदुपयोग फिर तेरी मंज़िल तुझसे दूर नही।
सून ले ज़रा अपने दिल की, कही और कुछ कहने कि ज़रूरत नही,
पाना है जो कुछ जीवन में वह समय के साथ बिना मुमकिन नही।
खाने-पीने, उठ़ने-बैठने में यूँ समय बिताना ठीक नही