View Hymn (Bhajan)
Hymn No. 4140 | Date: 11-Jun-20012001-06-112001-06-11खेल खेले बहुत हमने, पर बहुत खेल खेलने अभी बाकी हैंSant Sri Apla Mahttps://mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=khela-khele-bahuta-hamane-para-bahuta-khela-khelane-abhi-baki-haimखेल खेले बहुत हमने, पर बहुत खेल खेलने अभी बाकी हैं,
आजमाया हमको आजमाहिशों ने अभी हमको आजमाहिशों को आजमाना बाकी है,
इच्छायें खींच रही हैं हमें अपनी ओर, उन्हें अभी हमारी ओर खींचना बाकी है,
समय से पीछे रहे है सदा हम, समय से आगे निकलना अभी बाकी है,
माया ने छला हमें बहुत के अभी परदे उठाने उसके बाकी हैं,
दुःख दर्द ने दिया साथ हमें बहुत के, साथ छुड़ाना उनका बाकी है,
मनने नचाया हमें बहुत के मन को नचाना अभी हमें बाकी है,
सर झुकाया हमने अपने अरमानों के आगे के अभी उनके सर झुकाना बाकी है,
शुरूआत की शुरूआत तो हो चुकी अंजाम देना अभी बाकी है,
खुदा है तुझसे जुदा के तुझ में घुल जाना अभी बाकी है ।
खेल खेले बहुत हमने, पर बहुत खेल खेलने अभी बाकी हैं